IS Portal

Library and Information Science

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड - पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर

राजस्थान राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर-302018

विज्ञापन सं. 18/2024 - पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-गा सीधी भर्ती-2024

संस्कृत शिक्षा विभाग के लिये

क्र.सं./पद कोड विभाग का नाम भर्ती सेवा नियम/उपविधियाँ पद का नाम गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल पद
1 माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 यथा संशोधित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III 439 61 500
2 संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम-2015 यथा संशोधित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III 44 04 48
कुल पद 483 65 548

विशेष नोट: अभ्यर्थी उक्त पदों पर चयन के बाद जिस विभाग में माध्यमिक शिक्षा विभाग अथवा संस्कृत शिक्षा विभाग में पदस्थापन चाहता है, उसे संबंधित विभाग की वरीयता/प्राथमिकता पदों के लिये आवेदन करते समय ही निर्धारित कॉलम में भरना अनिवार्य होगा।

Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करें। आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ें।