Home LIS News

MPPSC को नहीं मिले लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी के योग्य उम्मीदवार

32
0
Buy on Amazon

As an Amazon Associate, I earn from qualifying purchases.

MPPSC को नहीं मिले लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी के योग्य उम्मीदवार

उच्च शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी पद के लिए प्रदेश में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए

 

इंदौर. रेलवे, बैंकिंग सहित किसी भी सेक्टर में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकलते ही उम्मीदवारों की भीड़ लग जाती है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के लाइब्रेरियन और खेल अधिकारी पद के लिए प्रदेश

में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए। एमपी पीएससी ने हाल में इन भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए, जिसमें 148 पद सिर्फ एसटी कैटेगरी के खाली रह गए। एससी के 6 और ओबीसी के 1 पद पर भी

योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। सरकारी कॉलेजों में लाइब्रेरियन और स्पोट्र्स ऑफिसर के 619 पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पीएससी के जरिए भर्ती प्रक्रिया कराई। 18 अगस्त को अलग-अलग

परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई। लाइब्रेरियन के 308 पद में से एससी के 47, एसटी के 82 और ओबीसी के 53 पद आरक्षित थे। इसी तरह स्पोट्र्स ऑफिसर के 311 पद में एससी के 54, एसटी के 77

और ओबीसी के 42 पद आरक्षित रखे गए। गुरुवार को पीएससी ने लाइब्रेरियन की चयन सूची जारी की। इसमें आश्चर्यजनक रूप से एसटी के 78 पद योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से खाली रह गए। यानी

82 पद के लिए जिन्होंने दावेदारी  की उनमें सिर्फ 4 ही सफल हो पाए। इस में ओबीसी के 53 में से 52 पद पर योग्य उम्मीदवार मिले। शुक्रवार को स्पोट्र्स ऑफिसर के नतीजों के साथ चयन सूची जारी

हुई। इसमें भी एसटी के लिए  आरक्षित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का टोटा रहा। 77 पद में से सिर्फ 7 के नाम ही सूची में आए। एससी के 54 पदों में से भी सिर्फ 47 का ही चयन हो सका।

 

LINK

 

 

Buy on Amazon

As an Amazon Associate, I earn from qualifying purchases.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here