पुरूष अभ्यर्थी ( वर्गीकरण) – पुस्तकालय, गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) हरिद्वार

पुस्तकालय,

गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) हरिद्वार249404

 

गुरूकुल कांगडी (समविश्वविद्यालय) हरिद्धार के केंद्रीय पुस्तकालय में 10 माह हेतु एक पुरूष अभ्यर्थी की आवश्यकता है जिसे वर्गीकरण, विशेषकर हिन्दी साहित्य और वेद पुराणों आदि की पुस्तकों को वर्गीकृत करने व साफ्टवेयर में प्रविष्टियां संशोधित करने का ज्ञान हो ।

1. न्यूनतम योग्यता: एम. लिब. एस. सी.
2. मानदेय: 10,000 रूपये माह

उपरोक्त नियुक्ति पूर्णतया: अस्थाई है और अभ्यर्थी इस आधार पर विश्वविद्यालय की सेवा में स्थायीकरण का दावा नही कर सकेगा। इच्छूक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा registrar@gkv.ac.in  पर 10 दिन के अन्दर भेजें।

 

Kindly view

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *