उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची प्रकाशित – उप पुस्तकालयाध्यक्ष/पुस्तकालय एवं सूचना सहायक/सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष/सूचीकार
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-67/उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 06-12-2024 के क्रम में जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, सूचीकार के पदों की दिनांक 22-03-2025 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम उत्तर कुंजी दिनांक 26-03-2025 को जारी की गई। अभ्यर्थियों से 27-03-2025 से 31-03-2025 तक ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त हुईं। विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों के निराकरण के उपरान्त संशोधित उत्तर कुंजी और औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। यह सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद घोषित किया जाएगा। औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://sssc.uk.gov.in/files/4june25.pdf |