IS Portal

Library and Information Science

प्रवेश सूचना - B.L.I.Sc. (Bachelor of Library Information Science)

मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, भोपाल

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् [NAAC] द्वारा "A" ग्रेड प्रदत्त

मध्यप्रदेश विधानसभा अधिनियम 1991 के अंतर्गत स्थापित शासकीय विश्वविद्यालय

प्रवेश सूचना - B.L.I.Sc. (Bachelor of Library Information Science)

प्रोग्राम नाम: B.L.I.Sc. (Bachelor of Library Information Science)

अर्हता: Graduate

अवधि: 1 वर्ष

माध्यम: हिंदी

SLM: हिंदी

फीस (₹): 9000

आवेदन करने की प्रक्रिया

प्रवेश हेतु आवेदन करने के लिए स्वयं www.mpbou.edu.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। असुविधा होने पर नजदीकी कियोस्क पर जाकर प्रवेश फार्म लिंक https://mpbou.mponline.gov.in/Portal/Services/BHOJ/NEW_STUDENT/frmCourseNewAdmission.aspx?CRS=UG आवेदन एवं फीस जमा की जा सकती है।

संबंधित अध्ययन केंद्रों पर प्रवेश आवेदन मय अर्हता दायक प्रमाण पत्र की प्रतियों के साथ तीन प्रतियों में चयनित अध्ययन केंद्रों में जमा कराने के उपरांत मूल दस्तावेज अंकसूची से मिलान होने पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।

डाउनलोड प्रवेश सूचना PDF